The district administration has completed all its administrative preparations for the election to be held on October 28 in the first phase of Bihar Legislative Assembly. Soon all the employees and police personnel will be rushed to the cluster center of their assembly constituency along with the election material. Central paramilitary ballos will be deployed at 1180 booths in the three constituencies of Jehanabad district. He said that 99 booth Naxalites were affected in the district.
बिहार विधानसभा के प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। जल्द ही सभी कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों को चुनाव सामग्री के साथ उनके विधानसभा क्षेत्र के क्लस्टर सेंटर पर पहुंचा दिया जाएगा। जहानाबाद ज़िला के तीनों विधानसभा क्षेत्र के 1180 बूथों पर केंद्रीय अर्ध सैनिक बलो की तैनाती की जाएगी। वही उन्होंने बताया कि ज़िले में 99 बूथ नक्सल प्रभावित है।
#BiharElection2020 #Jehanabad #Voting